नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं. पिछले दो सालों से कोविड-19 की वजह से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोसत्सव को छोटे प्रारूप में मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने पर भव्य रूप से इस महोत्सव को मनाने की तैयारी की जा रही है.
द्वारका इस्कॉन के डायरेक्टर अर्चित दास ने बताया कि इस बार दो सालों के बाद प्रभु का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इसलिए इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है. इसलिए यहां 5 से 7 लाख लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने बताया कि ज्यादा भीड़ की संभावना को देखते हुए भक्तों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है, जहां वो बड़ी स्क्रीन पर बैठकर प्रभु के दर्शन करते हुए अपनी बारी का इंतजार करेंगे. साथ ही यहां पर जल, ठंडाई और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है.
महोत्सव में इस्कॉन के 1700 वॉलेंटियर के अलावा 200 सिविल डिफेंस कर्मी और 1500 स्थानीय पुलिस भी लगी है, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.