दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 3, 2021, 9:14 AM IST

ETV Bharat / city

सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से कलंदर कॉलोनी में फैला कूड़ा

दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल ने अब क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराती जा रही है. विवेक विहार के कलंदर कालोनी में तो स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

Poor sanitary conditions of  kalandar colony of new delhi
दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल ने अब क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराती जा रही है. विवेक विहार के कलंदर कालोनी में तो स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

कलंदर कालोनी
कूड़े का हुआ गली पर कब्जाविवेक विहार वार्ड के कलंदर कालोनी का कूड़ा अस्थाई कूड़ेदान से निकलकर सड़कों तक आ गया है. एक तो यहां सड़क पहले से ही पतली है, अब कूड़े के बाद तो एक साथ दो गाड़ियों का निकलना ही मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के बदबू की वजह से यहां रहना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें:निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए ICU बेडों का आरक्षण घटा

बीमारियों का बढ़ा खतरा

ऐसा नहीं कि ये स्थिति यहां किसी एक सड़क या गली की हो. यहां हर सड़क पर चंद क़दमों की दूरी पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इससे परेशान लोगों का कहना है कि बदबू के साथ ही उनके सामने बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है. लेकिन इसका समाधान कब होगा, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details