नई दिल्ली:कोरोना वायरस अब भारत मे तीसरे चरण में पहुंच चुका जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार के दिन देश भर के आम लोगों से जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है. जिसके बाद शनिवार शाम को राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाको में राशन और दूध की डेरियों पर काफी भीड़ दिखाई दी. जिसके बाद शाम से ही लोगों मे दूध लेने के लिए होड़ सी लग गयी और देखते ही देखते थोड़ी देर में ही दुकानों और डेरियों से दूध गयाब हो गया और लोगों को काफी परेशनी हुई.
डोरियों में लगी लम्बी लाइनें
आप को बता दें कि दिल्ली के मंगोल पुरी इलाके में जहां रात तक दूध की डेरियों पर लम्बी लाइनें लगी थी. वही जब इस बारे में लोगों से बात की गई तो लोगों ने बताया कि दुकानों पर दूध नहीं मिल रहा है और घर मे बच्चे परेशान हो रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी बताया कि लोगों ने ओर दिनों से ज्यादा दूध खरीद लिया है. जो लोग एक किलो दूध लेते थे, वो आज 2 से 3 किलो ले गए हैं. अब ऐसे में हमारे पास दूध का स्टॉक रहता था, पर शाम 7 बजे तक ही सारा दूध खम हो गया है.