नई दिल्ली :दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Disaster Management Authority) की ओर से राजधानी दिल्ली में त्योहारों (festivals in delhi) के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी गई है, जिसको लेकर रामलीला महासंघ (Delhi Ramlila Federation) ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया है.
रामलीला महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में रामलीला के आयोजन को भी अनुमति दे दी गई है, जो कि दिल्ली में धर्म प्रेमियों की जीत है और इस जीत को दिल्लीवासी दिल्ली में आयोजित होने वाली रामलीला और दशहरे के रूप में मनाएंगे. इसके आयोजन की अनुमति के लिए वह दिल्ली सरकार (Delhi Government) और दिल्ली के उपराज्यपाल का धन्यवाद देते हैं.