दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में होगी रामलीला, रामलीला महासंघ ने राज्यपाल को कहा शुक्रिया - Permission granted for organizing Ramlila

कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Disaster Management Authority) ने राजधानी दिल्ली में त्योहारों के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. रामलीला महासंघ (Delhi Ramlila Federation) के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया है.

Permission granted for organizing Ramlila in Delhi
रामलीला महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल

By

Published : Sep 29, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Disaster Management Authority) की ओर से राजधानी दिल्ली में त्योहारों (festivals in delhi) के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी गई है, जिसको लेकर रामलीला महासंघ (Delhi Ramlila Federation) ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया है.

रामलीला महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में रामलीला के आयोजन को भी अनुमति दे दी गई है, जो कि दिल्ली में धर्म प्रेमियों की जीत है और इस जीत को दिल्लीवासी दिल्ली में आयोजित होने वाली रामलीला और दशहरे के रूप में मनाएंगे. इसके आयोजन की अनुमति के लिए वह दिल्ली सरकार (Delhi Government) और दिल्ली के उपराज्यपाल का धन्यवाद देते हैं.

रामलीला महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल

यह भी पढ़ें:-दिल्ली में लव-कुश कमेटी ने शुरू की रामलीला मंचन की तैयारियां

यह भी पढ़ें:-दिल्ली में रामलीला मंचन को लेकर असमंजस में समितियां

रामलीला महासंघ ने राजधानी दिल्ली में रामलीला के आयोजन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) और उपराज्यपाल को भी पत्र लिखा था. एक दिन पहले उपराज्यपाल से मुलाकात कर जल्द से जल्द रामलीला के मंचन की अनुमति दिए जाने की अपील की गई थी. जिसके बाद आखिरकार बुधवार को डीडीएमए की हुई बैठक में सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजन की अनुमति दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details