नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली की रोहतास नगर विधानसभा में ईस्ट राम नगर के लोग बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं क्योंकि यहां की पाइपलाइन सालों पुरानी है. ऐसे में पाइप गल चुकी है जिसमें रिसाव के कारण सीवर का पानी आ जाता है. यह समस्या हर 10 से 15 दिनों में खड़ी हो जाती है जिसके बाद फोन करके सीवर की सफाई होती है और फिर 10 दिन के लिए साफ पानी इन लोगों को मिल पाता है.
गंदा पानी पीने को मजबूर ईस्ट राम नगर के लोग सालों पुरानी है पाइपलाइन
आरडब्ल्यूए के संरक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि यहां की पाइप लाइन सालों पुरानी है जिसकी वजह से पाइप गल गई है और अब उसमें रिसाव शुरू हो गया है.
वहीं स्थानीय महिलाओं ने भी गंदे पानी को लेकर अपना रोष व्यक्त किया. महिलाओं का ये भी कहना है कि पानी का टाइम टेबल भी बदल दिया गया है. साथ ही अब कम मात्रा में पानी आता है.
आरडब्ल्यूए के महासचिव ने बताई परेशानी
आरडब्ल्यूए के महासचिव देवेंद्र शर्मा का कहना है कि कई सालों से प्रयास कर रहे हैं लेकिन नेताओं के कानों तक बात पहुंचती नहीं है.
जब सीवर की लाइन फुल हो जाती है तो फोन करना पड़ता है जिसके बाद सीवर की लाइन को साफ किया जाता है. फिर से पाइप लाइन में साफ पानी आ पाता है. महीने में तीन से चार बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है.