नई दिल्ली:देश को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में सख्ती से लॉकडाउन के पालन करने का आह्वान किया था. इसके बावजूद मंगोलपुरी इलाके में लोग खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में बाहर निकल रहे हैं.
जमकर खरीददारी कर रहे लोग
यहां सबसे ज्यादा भीड़ दुकानों में देखने को मिली जहां पर दूध की दुकान में लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं. कई बार यह कहा गया कि जब तक एमरजेंसी ना हो कोई भी अपने घर से ना निकले. पर जनता इस बात को समझने को तैयार ही नहीं है.
मंगोलपुरी इलाके में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और यहां पर भी लोग सुबह से ही अपने घरों से बाहर निकलकर के खरीददारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.