नई दिल्ली: बीती रात से राजधानी में रुक-रुक कर लगातार झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. इसके बाद गुरुवार सुबह से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी जलभराव की समस्या हो गई.
जलभराव के कारण बैलगाड़ी से जा रहे थे लोग, बैलेंस बिगड़ने पर पानी में गिरे सभी - पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास
दिल्ली में हो रही बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसी कड़ी में पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी जलभराव के कारण लोग बैलगाड़ी से रास्ता पार करने लगे तो इस दौरान बैलगाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और सभी पानी में गिर गए.
![जलभराव के कारण बैलगाड़ी से जा रहे थे लोग, बैलेंस बिगड़ने पर पानी में गिरे सभी people crossing path with the help of bullock carts in Pul Prahladpur due to Waterlogging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8404209-thumbnail-3x2-om.jpg)
बैलगाड़ी का बैलेंस बिगड़ने पर पानी में गिरे लोग
बैलगाड़ी का बैलेंस बिगड़ने पर पानी में गिरे लोग
बैलगाड़ी से अंडरपास पार करने लगे लोग
इसके बाद इसको पार करने के लिए लोग बैलगाड़ी का सहारा लेने लगे. इसी कड़ी में एक बैलगाड़ी से लोग अंडरपास को पार कर रहे थे तो उसका बैलेंस बिगड़ा और उस पर सवार लोग बीचों-बीच पानी में गिर पड़े.