दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीलमपुर: पानी के लिए तरस रहे लोग, बोले- कोरोना नहीं पानी है समस्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के धर्मपुरा में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि कभी-कभी पानी आता है. स्थानीय विधायक को कहते हैं तो वो बोलते हैं कि पानी आता पर तुम लोग ही नहीं भरते.

People are not getting water in Dharmapura of Seelampur Assembly
सीलमपुर : कोरोना नहीं पानी है समस्या, प्यास भुला देती है सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 26, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा एक और समस्या दिल्ली के कई इलाकों में गर्मियों के दौरान विकराल रूप धारण कर लेती है. यह समस्या है पानी की.

धर्मपुरा के लोगों से सुनें जल बोर्ड के दावों में कितनी सच्चाई

हालांंकि, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन जब लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी नसीब हो पा रहा हो तो फिर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कौन रखेगा, क्योंकि कोरोना संक्रमण फैलने के लिए भले ही समय लेता हो लेकिन पानी तो इंसान की दैनिक जरूरत है.

पानी के लिए तरस रहे लोग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के धर्मपुरा में लोग पानी का टैंकर आते ही टूट पड़ते हैं. भीषण गर्मी में पानी के लिए हर कोई तरस रहा है. ऐसे में हर किसी को प्यास बुझाने के लिए पानी की जरूरत है. इसलिए टैंकर पर भीड़ लगी हुई है. अब इन हालातों में लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि पहली प्राथमिकता पानी है.

जल बोर्ड के दावे हवा

यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी का टैंकर आ गया तो पानी मिल गया साहब, नहीं तो पानी के लिए परेशान रहते हैं. दिल्ली में तापमान क्या बढ़ा समझो, जल बोर्ड के सभी दावे धरे-के धरे रह गए. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पानी का टैंकर भी कई दिनों में आ रहा है, जिसकी वजह से पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details