दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन दिल्ली के सड़कों पर लोगों की दिखी आवाजाही

कोरोना वायरस के दौरान देशभर में लॉकडाउन किया गया है, सोमवार से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हुई है. लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन राजधानी दिल्ली में कई सहूलियात दी गई है.

One of the main roads of Delhi saw the movement of vehicles on BRTS Road
दिल्ली के मुख्य सड़कों में से एक बीआरटीएस रोड पर गाड़ियों की आवाजाही दिखी

By

Published : May 18, 2020, 11:44 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन राजधानी दिल्ली के अलग-अलग सड़कों पर लोगों की आवाजाही अच्छी खासी दिखी. सोमवार पूरे दिन लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन दक्षिणी दिल्ली के एमबी रोड पर भी अच्छी खासी गाड़ियों की संख्या देखी गई. आपको बता दें सोमवार से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है, वहीं दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान मंगलवार से कई प्रकार की छूटे दी हैं. इसके तहत दिल्ली में बसें भी चलाई जाएगी. साथ ही दिल्ली में दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा भी कई चीजों की अनुमति लॉकडाउन 4.0 के दौरान दे दी गई हैं. जिसकी घोषणा सोमवार शाम अरविंद केजरीवाल ने अपने मीडिया संबोधन में दी.

दिल्ली के मुख्य सड़कों में से एक बीआरटीएस रोड पर गाड़ियों की आवाजाही दिखी
आपको बता दें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की, जिसमें देश को पांच भागों में बांटने के लिए कहा गया है और राज्य सरकारों को इसका अधिकार दिया गया है. साथ ही लॉकडाउन 4.0 के दौरान क्या-क्या खोला जा सकता है, इसकी भी जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दी गई है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली में कई पाबंदियां हटाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details