नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर जयप्रकाश ने हेल्प डेस्क, कोविड-19 सैंपलिंग केंद्र व कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड व अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. मेयर जय प्रकाश ने बताया कि हिंदूराव अस्पताल ने कोविड अस्पताल के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है.
कोरोना मरीजों के लिए रखे जाएंगे 200 बेड
हिंदूराव अस्पताल में कोरोना के मरीजों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है ताकि सभी मरीजों को एक ही स्थान पर सभी जानकारी मिल सके. साथ ही अभी प्रारंभिक तौर पर कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ा कर 200 बेड किया जाएगा.