नई दिल्ली : दिल्ली कैंट के पुराना नांगल राया स्थित श्मशान घाट में 9 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में सोशल एक्टिविस्ट नीलम कटारा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सबसे दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए. यह मुद्दा कई वर्षों से चला आ रहा हैं. दिल्ली सरकार के पास कोई पुलिस नहीं हैं. दिल्ली में जो भी पुलिस के जवान है वो वीआईपी लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं.
नीलम कटारा ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवान कहां-कहां ड्यूटी करे. दिल्ली में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जब तक दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार के अधीन नहीं रहेगी तब तक कानून व्यवस्था सुधर नहीं सकती. ऐसे ही अपराध होते रहेंगे.
नांगल रेप हत्या मामला बना राजनीतिक ये भी पढ़ें :दिल्ली नांगल दुष्कर्म-हत्या मामला : तेज हुई राजनीति, पीड़ित परिवार से राहुल-केजरीवाल ने की मुलाकात
बता दें कि नांगल श्मशान घाट के पास रहने वाली एक नाबालिग लड़की रविवार शाम घर से पानी लाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन कुछ समय बाद उसकी बॉडी वाटर कूलर के पाश पड़ी मिली. मामले में परिजनों ने शमशान घाट के पुजारी पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
परिजनों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति के उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बेटी के शव जलने के निशान थे, जो करंट लगने से नहीं आते. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह श्मशान के पास ही ओल्ड नांगल गांव में रहते हैं. रविवार शाम को उनकी बेटी वाटर कूलर से पानी लेने गयी थी. लेकिन बहुत देर तक नहीं लौटी. शाम करीब छह बजे आरोपी ने मृतक की मां को श्मशान बुलाकर बच्ची का शव दिखाया. उन्होंने बताया कि बच्ची को पानी लेते हुए करंट लग गया. हालांकि उसके होंठ नीले पड़ गए थे और कलाई पर जलने के निशान थे. इसके बाद आरोपी ने बहला फुसलाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया.
ये भी पढ़ें :नांगल रेप हत्या मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच
बच्ची की मौत और जबरन जलाने के मामले की जांच और लोकल पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है. इसकी पुष्टि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने की है. मासूम की मौत रविवार को संदेहास्पद हालत में हुई थी, जिसमें परिवार वालों का आरोप है कि श्मशान के पुजारी ने रेप के बाद हत्या करके जबरन शव को जला दिया. इसी को लेकर सोमवार से ही दिल्ली कैंट इलाके में प्रोटेस्ट चल रहा है.