दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मम्मी नाम से मशहूर थीं NDMC की पूर्व उपाध्यक्ष ताजदार बाबर

नई दिल्ली नगर पालिका संघ ने पूर्व उपाध्यक्ष ताजदार बाबर की 85 वर्ष में निधन होने के बाद उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं, ताजदार बाबर का मालवीय नगर स्थित अस्पताल में निधन हुआ. काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने लंबे समय तक नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष का भी पद संभाला था.

ं

By

Published : Oct 3, 2021, 5:51 PM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष ताजदार बाबर के निधन पर पालिका कर्मचारी संघ ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. NDMC पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने NDMC में मम्मी के नाम से मशहूर दिवंगत ताजदार बाबर के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में कर्मचारी संघ उनके परिवार के प्रति संवेदना रखता है.

सुधाकर ने बताया कि ताजदार बाबर लंबे समय तक NDMC की उपाध्यक्ष रहीं. इस दौरान वह अपने अच्छे व्यवहारों के लिए पालिका परिषद में मम्मी नाम से जानी जाती रहीं. उनसे उम्र में अधिक लोग भी उन्हें मम्मी कहकर ही पुकारते थे. ऐसा उन्होंने अपने लोगों की केयर करने की प्रवृत्ति की वजह से यह उपाधि प्राप्त की थी.

NDMC की पूर्व उपाध्यक्ष ताजदार बाबर को श्रद्धांजलि.

ये खबर भी पढ़ेंःकांग्रेस की वरिष्ठ नेता ताजदार बाबर का निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार

जब तक वह NDMC से जुड़ी रहीं, किसी का कोई भी काम नहीं रुका. उनके पास कोई भी जरूरतमंद आता तो जरूर मदद करती थीं. वहीं संघ के कर्मी रजनीकांत रंजन ने NDMC की पूर्व उपाध्यक्ष ताजदार बाबर को श्रद्धांजलि एवं परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि NDMC में उपाध्यक्ष रहते हुए कर्मचारियों से उनका खास लगाव था.

ये खबर भी पढ़ेंःमहापुरुषों की जयंती पर ACP ने अनाथ बच्चों को बांटे गिफ्ट

हर संभव वह कर्मचारियों के हित में काम करने को हमेशा तत्पर रहती थीं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती थी. दुख की इस घड़ी में कर्मचारी संघ उनके परिवार के साथ है और आगे भी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details