नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नेशनल हाईवे 148A की सड़क साइड से कई किलोमीटर तक खुदी हुई है. जिसके कारण इस सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. खुदाई होने के बाद मरम्मत न होने से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है और यहां दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नेशनल हाईवे 148A की सड़क कई किलोमीटर तक खुदी, बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा
नेशनल हाईवे 148A कि सड़क खुदी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन इस सड़क की मरम्मत करना भूल गया है, जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक खुदी ये सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है.
नेशनल हाईवे 148A
प्रशासन पूरी तरह बेखबर
बता दें कि इस हाईवे से लोग गुरुग्राम की तरफ जाते हैं. यहां वाहनों की आवाजाही बहुत ही अधिक संख्या में होती है, लेकिन वहीं कई किलोमीटर तक टूटी ये सड़क प्रशासन की लापरवाही दिखा रही है. जहां प्रशासन अपने द्वारा किए गए काम के बाद इस सड़क की मरम्मत करना भूल गया है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.