दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कृषि कानून के समर्थन में सांसद रमेश बिधूड़ी ने देवली में की पदयात्रा

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी नए कृषि कानून के सर्मथन में लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. इस कड़ी में तीसरे दिन यात्रा की शुरुआत देवली से की है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन मौजूद रहे.

MP Ramesh Bidhuri undertakes a padyatra in support of agricultural law
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कृषि कानून के समर्थन में देवली में की पदयात्रा

By

Published : Dec 22, 2020, 5:54 PM IST

नई दिल्ली:नए कृषि कानूनों के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा क्षेत्र में लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान लोगों को इस कानून के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने यात्रा की शुरुआत तीसरे दिन देवली से की. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कृषि कानून के समर्थन में देवली में की पदयात्रा

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि नया कृषि कानून देश के किसानों के लिए हितकारी है. वो विपक्ष पर जमकर बरसे.नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है. मोदी सरकार जब से आई है, वो लगातार एमएसपी को बढ़ा रही है. आगे भी ये जारी रहेगी. किसानों को उत्पादन बेचने का अलग विकल्प मिल रहा है.

बता दें कि दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने नए कृषि कानूनों के समर्थन में यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान वो पैदल चलकर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details