दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, न्यू उस्मानपुर में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई है. परिजन का आरोप है कि डिलिवरी के दौरान कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थी. नर्स ने डिलीवरी कराने की कोशिश की, जिससे दोनों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 4:16 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में मंगलवार को डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है. अस्पताल में डिलीवरी के वक्त डॉक्टर मौजूद नहीं थी. नर्स ने डिलीवरी कराने का का प्रयास किया, जिसकी वजह से जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई.

मृतक महिला के पति अनमोल ने बताया कि बीते छह महीने से उसकी गर्भवती पत्नी का इलाज साढ़े तीन पुस्ता स्थित निजी अस्पताल में किया जा रहा था. मंगलवार सुबह जब पत्नी को प्रसव पीड़ा हुआ तो उसने पत्नी को उसी अस्पताल में दाखिल कराया गया. उनका आरोप है कि दोपहर 3 बजे तक उसकी पत्नी प्रसव पीड़ा से चिल्लाती रही लेकिन डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंची. तकरीबन 3 बजे अस्पताल की नर्सों ने डिलीवरी कराने का प्रयास किया. इस दौरान महिला की मौत हो गई.

न्यू उस्मानपुर में डिलिवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत

ये भी पढ़ेंः जिम करते वक्त कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली AIIMS में भर्ती

अनमोल का कहना है कि उसकी पत्नी और उसके बच्चे की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार हैं. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बहरहाल अनमोल की शिकायत पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों के एक पैनल से महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details