वीआईपी इलाके में ऑटो सवार ने झपटा मोबाइल, 10 घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार - mobile snatching in delhi
बीते 27 अप्रैल को गणेश विश्वकर्मा क्लेरिज होटल के पास से जा रहे थे. उसी दौरान ऑटो सवार एक शख्स ने उनका मोबाइल झपट लिया. इस शिकायत पर तुगलक रोड थाने में झपटमारी का मामला दर्ज किया गया. वीआईपी इलाके में हुई इस झपटमारी की वारदात को ध्यान में रखते हुए SHO योगेश्वर की देखरेख में SI सुमित की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए लगभग 55 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.
नई दिल्ली :ऑटो में सवार होकर झपटमारी करने वाले एक युवक को तुगलक रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुरेंद्र पासवान के रूप में की गई है. पुलिस ने वारदात के महज 10 घंटे के भीतर 55 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल कर आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से झपटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी अमृता गुगलोथ के अनुसार, बीते 27 अप्रैल को गणेश विश्वकर्मा क्लेरिज होटल के पास से जा रहे थे. उसी दौरान ऑटो सवार एक शख्स ने उनका मोबाइल झपट लिया. इस शिकायत पर तुगलक रोड थाने में झपटमारी का मामला दर्ज किया गया. वीआईपी इलाके में हुई इस झपटमारी की वारदात को ध्यान में रखते हुए SHO योगेश्वर की देखरेख में SI सुमित की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए लगभग 55 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इससे पुलिस को उस ऑटो रिक्शा का नंबर मिल गया जिसमें सवार होकर बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया था.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. जल्द ही पुलिस ने आरोपी की पहचान सुरेंद्र पासवान के रूप में कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. उसके पास से झपटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद हो गया. उससे आगे पूछताछ की जा रही है.