दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रोहित जोशी मामले में पीड़ित युवती पर बदमाशों ने फेंका केमिकल - शाहीन बाग पुलिस कर रही मामले की जांच

रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया. आरोप है कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में युवती पर ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jun 12, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:22 AM IST

नई दिल्ली:राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया. युवती का आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. पूरे मामले की जांच शाहीन बाग पुलिस द्वारा की जा रही है.

उधर इस मामले में पीड़िता ने शनिवार रात उस पर हमला किये जाने की शिकायत दी है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह पैदल शाहीन बाग इलाके से जा रही थी. रास्ते में ऑटो सवार युवकों ने उस पर कोई केमिकल फेंका और फरार हो गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहां से उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है. इस घटना को लेकर शाहीन बाग पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में स्याही फेंकने की बात सामने आई है. घटना के समय युवती के साथ उसकी मां भी थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 195a/323/506/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को अपने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करवाने की सलाह दी है. इसके अलावा घटना को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी करने की बात कही है.

दरअसल, रोहित जोशी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली उसकी महिला मित्र ने सदर बाजार थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में युवती ने बताया था कि रोहित बीते कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वह उसका अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देता है. इस धमकी से डराकर वह उसके साथ जयपुर, उत्तराखंड और दिल्ली में उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि बीते मार्च महीने में उसके साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में रोहित जोशी ने दुष्कर्म किया था.


दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को जयपुर भेज दिया था. लेकिन बाद में इसे रेगुलर एफआईआर में तब्दील कर दिया गया था. इस मामले में आरोपी बनाया गया रोहित जोशी राजस्थान के मंत्री महेश जोशी का बेटा है. पुलिस ने उसकी तलाश में राजस्थान स्थित मंत्री के घर पर छापा भी मारा था. रोहित ने इस मामले में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका तीस हजारी अदालत में दायर की थी. इस मामले में सुनवाई के बाद कुछ शर्तों के साथ अदालत ने उसे जमानत दी थी. जमानत मिलने के बाद शनिवार को उससे पुलिस ने कई घंटे पूछताछ भी की है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details