नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने एक युवक से कैश लूट के मामले में एक स्कूटी सवार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तम नगर के मनसा पार्क निवासी मनीष रोहिल्ला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से स्कूटी और पांच हजार रुपये बरामद किए. उस पर पहले ही तीन आपराधिक मामले चल रहे थे. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
द्वारका में युवक से कैश लूटनेवाला बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को पहुंचाया आरोपी तक - पश्चिमी दिल्ली में युवक से कैश लूट
दक्षिणी दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक से कैश लूट का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाया. सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार आरोपी के नंबर की डिटेल खंगाली गई. इसमें पता चला कि स्कूटी का नंबर उत्तम नगर निवासी मनीष रोहिल्ला का है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
![द्वारका में युवक से कैश लूटनेवाला बदमाश गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को पहुंचाया आरोपी तक द्वारका में कैश लूटने वाला गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15689666-thumbnail-3x2-dwarka.jpg)
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, पीसीआर कॉल से मोहन गार्डन थाना की पुलिस को एक युवक से कैश लूट की सूचना मिली थी. इसकी सूचना मिलते ही एएसआई ओम प्रकाश और हेड कॉन्स्टेबल कप्तान सिंह मौके पहुंचे. निलोठी के शिकायतकर्ता निरजेंद्र ने पुलिस को बताया की रामा पार्क के पास स्कूटी सवार एक युवक ने उनसे 5100 रुपए लूट लिए. पुलिस ने मौके पर छानबीन के साथ, सीसीटीवी फुटेजों को भी खंगाला. उन्हें वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी का पता चला. स्कूटी के डिटेल का पता लगाया गया तो पुलिस को स्कूटी के उत्तम नगर के मनसा राम पार्क के रहने वाले तरुण रोहिल्ला के नाम पर पाया गया.
ये भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट पर लाइबेरियाई महिला गिरफ्तार, कुर्तों के बटन में छुपाई गई 13 करोड़ की कोकीन बरामद