नई दिल्ली:अपने गांव, जिला और प्रदेश जाने को लेकर अब प्रवासी मजदूरों का धैर्य जवाब देने लगा है और वह विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं. इसी कड़ी में आज साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी के पास कैप्टन गौर मार्ग पर मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में अपने प्रदेश जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया हालांकि कुछ ही देर में उनको समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया गया.
लॉकडाउन: घर जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे प्रवासी मजदूर
अपने गांव / जिला और प्रदेश जाने को लेकर अब प्रवासी मजदूरों का धैर्य जवाब देने लगा है और वह विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं. दिल्ली में भी मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में अपने प्रदेश जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रवासी मजदूरों का विरोध प्रदर्शन
वहीं इस दौरान बताया जा रहा है कि यहां पर पूर्व सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे हुए थे. जिन्होंने सब को आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में व्यवस्था हो जाएगी, सभी को उनके प्रदेश पहुंचाया जाएगा.
बता दें लॉकडाउन की वजह से प्रभावित प्रवासी मजदूर लगातार अपने गांव, जिला, प्रदेश जाने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर वह लगातार पलायन करते हुए नजर आ रहे हैं.