नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम लगातार महरौली में सैनिटाइजेशन करवा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने महरौली से निगम पार्षद आरती यादव से बातचीत की.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम लगातार महरौली में सैनिटाइजेशन करवा रहा है. बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में इसके मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली प्रशासन ओर अधिक मुस्तैद हो गया है. यही कारण है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम सभी इलाकों में लगातार सैनिटाइजेशन करवा रहा है.
खुद पार्षद कर रहे हैं सैनिटाइजेशन
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने अब पहले से भी ज्यादा मुस्तैदी दिखाते हुए सभी इलाकों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वहीं इसी कड़ी में महरौली से निगम पार्षद आरती यादव निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद ही इलाके में सैनिटाइजेशन कर रही हैं.
साथ ही सबसे अपील भी कर रहे हैं कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घरों से बाहर न निकलें. जिससे इस महामारी से बचा जा सके.