दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए एमसीडी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर एमसीडी ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन (mcd organizes awareness program) किया. इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर अंकिता चक्रवर्ती ने कहा कि क्षेत्र में जलजमाव न होने दें, जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका न रहे.

mcd organizes awareness program
mcd organizes awareness program

By

Published : Oct 15, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. इन्हीं की रोकथाम को लेकर दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में स्थित सामुदायिक भवन में साउथ दिल्ली स्कूल पब्लिक एसोसिएशन और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया (mcd organizes awareness program) गया. कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली स्कूल पब्लिक मैनेजमेंट एसोसिएशन की तरफ से अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों के साथ एमसीडी के आला अधिकारी भी शामिल हुए.

एमसीडी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर अंकिता चक्रवर्ती ने कहा कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका, उनके प्रजनन की रोकथाम करना है. उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है कि अपने अधिकार क्षेत्र में जलजमाव न होने दें, जिससे की डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका को खत्म किया जा सके.

वहीं, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के लोगों ने स्कूल में कूड़ा न उठाए जाने और वेतन की समस्याओं को डिप्टी कमिश्नर के सामने रखा. साथ ही अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद डीसी अंकिता चक्रवर्ती ने उन्हें समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया. साथ ही निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचने और उसके नियंत्रण पर एक छोटी सी प्रस्तुति भी दी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, बुराड़ी अस्पताल निपटने के लिए हुआ तैयार

कार्यक्रम में बताया गया कि मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल तापमान, उच्च आर्द्रता, जल जमाव जैसे प्रमुख कारक हैं. वहीं, मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए मच्छरों के प्रजनन को नष्ट करना, जनजागरुकता अभियान चलाना, मच्छरों के प्रजनन के हॉटस्पॉट की निगरानी करना आदि के बारे में बताया गया और एडीज मच्छर के जीवन-चक्र पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.

कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की डीसी अंकिता चक्रवर्ती, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल गोयल, और डीएचओ दीपक मित्तल के अतिरिक्त नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details