नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. इन्हीं की रोकथाम को लेकर दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में स्थित सामुदायिक भवन में साउथ दिल्ली स्कूल पब्लिक एसोसिएशन और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया (mcd organizes awareness program) गया. कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली स्कूल पब्लिक मैनेजमेंट एसोसिएशन की तरफ से अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों के साथ एमसीडी के आला अधिकारी भी शामिल हुए.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर अंकिता चक्रवर्ती ने कहा कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका, उनके प्रजनन की रोकथाम करना है. उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों की जिम्मेदारी है कि अपने अधिकार क्षेत्र में जलजमाव न होने दें, जिससे की डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका को खत्म किया जा सके.
वहीं, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के लोगों ने स्कूल में कूड़ा न उठाए जाने और वेतन की समस्याओं को डिप्टी कमिश्नर के सामने रखा. साथ ही अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद डीसी अंकिता चक्रवर्ती ने उन्हें समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने हिस्सा लिया. साथ ही निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचने और उसके नियंत्रण पर एक छोटी सी प्रस्तुति भी दी.