दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहुंचे दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरीश चन्द्र अस्पताल - उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राजा हरीश चन्द्र अस्पताल पहुंचे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. आपको बता दें कि इस अस्पताल के एमएस सहित कई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Manish Sisodia and Satyendra Jain reached Raja Harish Chandra Hospital in Narela Delhi
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरीश चन्द्र अस्पताल

By

Published : Apr 18, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 2 दिन के लिए वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया था. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को लेकर चिंताजनक बयान भी दिए हैं, जिसमें दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की उपलब्धता पर चिंता जताई है.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 4 एयरलाइंस के खिलाफ FIR, नहीं चेक की थी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

इन्हीं तमाम मुद्दों पर दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दौरा किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने तमाम डॉक्टरों से बातचीत की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details