दिल्ली

delhi

LNJP अस्पताल ने वेंटिलेटर पर रखे मरीज को किया डिस्चार्ज, सफदरजंग ने नहीं किया भर्ती

By

Published : Apr 8, 2020, 1:12 PM IST

कुछ मरीज जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें अस्पताल ने बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए ही डिस्चार्ज कर दिया. LNJP और जीबी पंत अस्पताल ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि इन अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए केंद्र बनाया जा सके.

LNJP Hospital discharges patients placed on ventilators without alternative arrangements corona virus
एलएनजेपी अस्पताल वैकल्पिक व्यवस्था वेंटिलेटर पर रखे मरीज की छुट्टी जीबी पंत अस्पताल कोरोन वायरस संक्रमण कोरोना इलाज सेंटर सफदरजंग अस्पताल मरीज को भर्ती करने से किया मना

नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) और जीबी पंत अस्पताल से पुराने मरीजों को अचानक डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पतालों के इस कदम से इन मरीजों की जान आफत में पड़ गई है. जिनका पहले से वहां इलाज चल रहा था.

अस्पताल ने बिना इंतजाम के वेंटिलेटर पर रखे मरीज की छुट्टी की

कुछ मरीज जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें अस्पताल ने बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए ही डिस्चार्ज कर दिया. LNJP और जीबी पंत अस्पताल ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि इन अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए केंद्र बनाया जा सके.

सफदरजंग अस्पताल ने भी नहीं किया भर्ती

दिल्ली की एक मरीज अतिया रे LNJP अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन जब इस अस्पताल को केवल कोरोना मरीजों के इलाज का केंद्र बनाने का फैसला किया गया. उसके बाद अतिया को सफदरजंग भेजने के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया.

जब अतिया सफदरजंग गईं तो उन्हें वहां भर्ती नहीं किया गया. उसके बाद बेचारी वो घर पर ही जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details