नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) और जीबी पंत अस्पताल से पुराने मरीजों को अचानक डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पतालों के इस कदम से इन मरीजों की जान आफत में पड़ गई है. जिनका पहले से वहां इलाज चल रहा था.
अस्पताल ने बिना इंतजाम के वेंटिलेटर पर रखे मरीज की छुट्टी की कुछ मरीज जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें अस्पताल ने बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए ही डिस्चार्ज कर दिया. LNJP और जीबी पंत अस्पताल ने ये कदम इसलिए उठाया ताकि इन अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए केंद्र बनाया जा सके.
सफदरजंग अस्पताल ने भी नहीं किया भर्ती
दिल्ली की एक मरीज अतिया रे LNJP अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन जब इस अस्पताल को केवल कोरोना मरीजों के इलाज का केंद्र बनाने का फैसला किया गया. उसके बाद अतिया को सफदरजंग भेजने के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया.
जब अतिया सफदरजंग गईं तो उन्हें वहां भर्ती नहीं किया गया. उसके बाद बेचारी वो घर पर ही जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं.