दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पतली कमर पर झूम कर वर्दी में नाची महिला कांस्टेबल, वायरल हुआ Video - एक्शन

जानकारी के अनुसार दोनों महिला पुलिसकर्मी वर्ष 2018 में बतौर सिपाही भर्ती हुई थीं. दोनों फिलहाल नई दिल्ली में तैनात हैं. हाल ही में उन्होंने पिकेट पर खड़े होकर पुलिस की वर्दी में टिक टोक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर महिला पुलिसकर्मियों ने डांस कर रही हैं.

टिक टॉक पर महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Jul 30, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:टिक टॉक पर वीडियो बनाकर डालने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस के वर्दीधारी भी अब इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. यूपी के बाद अब दिल्ली पुलिस की दो महिला सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान टिक टॉक वीडियो बनाया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने फिलहाल दोनों महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

टिक टॉक पर महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार दोनों महिला पुलिसकर्मी वर्ष 2018 में बतौर सिपाही भर्ती हुई थीं. दोनों फिलहाल नई दिल्ली में तैनात हैं. हाल ही में उन्होंने पिकेट पर खड़े होकर पुलिस की वर्दी में टिक टॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर महिला पुलिसकर्मियों ने डांस कर रही हैं. 15 सेकंड का उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो देख अधिकारियों ने लिया एक्शन

पुलिस के अनुसार वायरल हो रहा यह टिक टॉक वीडियो जल्द ही अधिकारियों के पास भी पहुंच गया. उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनकर इस तरह गाने पर डांस करने को गलत माना है. इसकी वजह से उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

गाड़ी का वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की गाड़ी पर स्टंट करने का टिक टॉक वीडियो भी वायरल हुआ था. उस मामले में भी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया था. इसके अलावा दिल्ली पुलिस को गाड़ी देने वाले ठेकेदार से भी जवाब मांगा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details