नई दिल्ली:टिक टॉक पर वीडियो बनाकर डालने का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस के वर्दीधारी भी अब इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं. यूपी के बाद अब दिल्ली पुलिस की दो महिला सिपाहियों ने ड्यूटी के दौरान टिक टॉक वीडियो बनाया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकारियों ने फिलहाल दोनों महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों महिला पुलिसकर्मी वर्ष 2018 में बतौर सिपाही भर्ती हुई थीं. दोनों फिलहाल नई दिल्ली में तैनात हैं. हाल ही में उन्होंने पिकेट पर खड़े होकर पुलिस की वर्दी में टिक टॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर महिला पुलिसकर्मियों ने डांस कर रही हैं. 15 सेकंड का उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.