नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मेयर, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और नेता सदन सहित तमाम पदों के लिए 24 जून को चुनाव होने हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर से खास बातचीत की और उनसे जाना कि उनके कार्यकाल के दौरान उनकी क्या कुछ उपलब्धियां रहीं और क्या ऐसे वादे थे जो वह पूरे ना कर सके.
ईस्ट MCD के स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन का कैसा रहा कार्यकाल, जानिए...उनकी जुबानी - municipal corporation update
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संदीप कपूर ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का कार्यकाल मुझे जुलाई में मिला था और दिसंबर तक मैंने काम किया. दिसंबर के बाद पहले दिल्ली चुनाव, फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे और उसके बाद कोरोना. इन 6 महीनों में मैंने बहुत सारे अच्छे काम किए, जिसकी मुझे तसल्ली है.
इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए मैंने ऑफिस में एक चार्ट लगाया और मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर तक 95 फीसदी लाइट एलईडी में तब्दील हो चुकी है. आज के समय पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 100000 स्ट्रीट लाइट एलईडी में तब्दील हो चुकी है. एक एलईडी लाइट के लिए बिजली कंपनी को हम पहले 100 रुपय देते थे. लेकिन एलईडी लाइट लगने के बाद मात्र 22 रुपय बिजली कंपनी को दे रहे हैं. जिससे नगर निगम को प्रतिवर्ष 50 लाख रुपय का फायदा हो रहा है.
'हाउस टैक्स रिफार्म की है जरूरत'
संदीप कपूर ने बताया कि हाउस टैक्स कलेक्शन एक बड़ा काम है. हम सालों से देख रहे हैं कि हाउस टैक्स के रिफॉर्म नहीं हो पा रहे हैं. लोगों को आज भी हाउस टैक्स भरने में दिक्कत आती है. इसके लिए केंद्र सरकार की योजना थी 'इज ऑफ डूइंग सर्विस'. आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 52 वार्ड में यह सर्वे पूरा हो चुका है लेकिन मैं चाहता था कि मेरे कार्यकाल के पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी 64 वार्ड में यह सर्वे पूरा हो सके, जिसका मुझे अफसोस है.
'पार्टी का फैसला सर्वोपरि'
नए स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के सवाल पर संदीप कपूर ने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी ने जो फैसला किया हमने वह किया. पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उसे पूरा करेंगे. पार्टी जिसे भी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन बनाएगी, हम सभी पार्षदों का उसे सहयोग मिलेगा.