दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ईस्ट MCD के स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन का कैसा रहा कार्यकाल, जानिए...उनकी जुबानी

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संदीप कपूर ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का कार्यकाल मुझे जुलाई में मिला था और दिसंबर तक मैंने काम किया. दिसंबर के बाद पहले दिल्ली चुनाव, फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे और उसके बाद कोरोना. इन 6 महीनों में मैंने बहुत सारे अच्छे काम किए, जिसकी मुझे तसल्ली है.

By

Published : Jun 14, 2020, 6:50 PM IST

Know the tenure of the Standing Committee Chairman sandeep kapoor of East MCD
Know the tenure of the Standing Committee Chairman sandeep kapoor of East MCD

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मेयर, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन और नेता सदन सहित तमाम पदों के लिए 24 जून को चुनाव होने हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर से खास बातचीत की और उनसे जाना कि उनके कार्यकाल के दौरान उनकी क्या कुछ उपलब्धियां रहीं और क्या ऐसे वादे थे जो वह पूरे ना कर सके.

स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन से खास बातचीत
'कामों को लेकर हूं संतुष्ट'ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संदीप कपूर ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का कार्यकाल मुझे जुलाई में मिला था और दिसंबर तक मैंने काम किया. दिसंबर के बाद पहले दिल्ली चुनाव, फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे और उसके बाद कोरोना. लेकिन इन 6 महीनों में मैंने बहुत सारे अच्छे काम किए, जिसकी मुझे तसल्ली है. जो जिम्मेदारी मुझे पार्टी ने दी थी उसे मैंने अच्छे से निभाया है. पदभार संभालते ही कई ऐसे टेंडर थे जो एक्सटेंशन में चल रहे थे, तो मैंने कोशिश करके उन सब को कंसोलिडेट किया. 88 टेंडर मैंने पार्किंग के करवाएं. जिससे निगम को चार साढ़े चार करोड़ रुपय का फायदा हुआ. आउटडोर होर्डिंग के लिए भी कई सारी नई साइट का चयन किया. जिससे निगम को ढाई करोड़ रुपये का फायदा हुआ.एक लाख एलईडी लाइट लगीसंदीप कपूर ने बताया कि निगम में कई ऐसे प्रोजेक्ट है जो लंबे समय से रुके हुए थे जैसे एलईडी लाइट का प्रोजेक्ट. यह बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था. लेकिन डेढ़ साल में सिर्फ 30000 लाइट चेंज हुई थी. इसके बारे में जैसे ही मुझे पता चला मैंने 3 दिन के भीतर एक बैठक बुलाई, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि, हमारे इंजीनियर और निचले स्तर तक के स्टाफ शामिल थे. हमने बैठकर पूरी योजना बनाई की दिसंबर तक इस योजना को पूरा करना है.

इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए मैंने ऑफिस में एक चार्ट लगाया और मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर तक 95 फीसदी लाइट एलईडी में तब्दील हो चुकी है. आज के समय पूर्वी दिल्ली नगर निगम की 100000 स्ट्रीट लाइट एलईडी में तब्दील हो चुकी है. एक एलईडी लाइट के लिए बिजली कंपनी को हम पहले 100 रुपय देते थे. लेकिन एलईडी लाइट लगने के बाद मात्र 22 रुपय बिजली कंपनी को दे रहे हैं. जिससे नगर निगम को प्रतिवर्ष 50 लाख रुपय का फायदा हो रहा है.


'हाउस टैक्स रिफार्म की है जरूरत'


संदीप कपूर ने बताया कि हाउस टैक्स कलेक्शन एक बड़ा काम है. हम सालों से देख रहे हैं कि हाउस टैक्स के रिफॉर्म नहीं हो पा रहे हैं. लोगों को आज भी हाउस टैक्स भरने में दिक्कत आती है. इसके लिए केंद्र सरकार की योजना थी 'इज ऑफ डूइंग सर्विस'. आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 52 वार्ड में यह सर्वे पूरा हो चुका है लेकिन मैं चाहता था कि मेरे कार्यकाल के पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी 64 वार्ड में यह सर्वे पूरा हो सके, जिसका मुझे अफसोस है.


'पार्टी का फैसला सर्वोपरि'

नए स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन के सवाल पर संदीप कपूर ने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी ने जो फैसला किया हमने वह किया. पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उसे पूरा करेंगे. पार्टी जिसे भी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन बनाएगी, हम सभी पार्षदों का उसे सहयोग मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details