नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने लूट की वारदात का खुलासा कुछ घंटों में करते हुए आरोपी नौकर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय हरीश 25 वर्षीय ज्योतिष और 36 वर्षीय नरेश के रूप में हुई है. इनके पास से लूट का ₹716000 कैश बरामद कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दो युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने के पुलिस को 14 मई को सूचना मिली थी कि 2 लड़कों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मौके पर एक नरेश कुमार नाम का युवक मिला. उसने बताया कि वह कैश कलेक्शन का काम करता है. वह आगरा कैनाल पर बाइक से जा रहा था तभी दो युवक आए और उसका बैग लूटकर फरार हो गए. उसने बताया कि वह फतेहपुर स्थित मिस्टर तिलोक गोयल के लिए कलेक्शन का काम करता है.