नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी में अब अंतर्कलह की शुरुआत होती दिख रही है और इसकी पुष्टि भी कल बीजेपी द्वारा आयोजित की गई बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा गया था.जहाँ निगम चुनावों के मद्देनजर आयोजित की गई बड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस में नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह गायब रहे.सूत्रों से आ रही ख़बरों की माने तो राजा इकबाल सिंह दिल्ली बीजेपी के नेतृत्व से काफी नाराज हैं.रोटेशन पॉलिसी आने के बाद बदले समीकरण के चलते राजा इकबाल सिंह मुखर्जी नगर से इस बार चुनाव लड़ना चाहते हैं.लेकिन अभी तक दिल्ली बीजेपी के द्वारा उन्हें इसको लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया है ऐसे में अगर जल्द ही राजा इकबाल सिंह को नहीं मनाया गया तो वह आम आदमी पार्टी ने भी शामिल हो सकते हैं.जो निगम चुनावों से पहले बीजेपी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
देश की राजधानी दिल्ली में अगले 2 महीने के अंदर दिल्ली नगर निगम की सभी 272 सीटों पर प्रमुख चुनाव होने जा रहे हैं.जिसको लेकर इन दिनों राजधानी का सियासी पारा पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी मे निगम चुनावों से पहले अंतर कलह की खबरें भी अब सामने आ रही है.दरअसल कल दिल्ली की तीनों निगमों में शासित बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के मद्देनजर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बीजेपी के द्वारा किया गया था.जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे.जिनमे बीजेपी के केंद्रीय नेता विनय सहस्त्रबुद्धि,दुष्यंत गौतम के साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी सांसद गौतम गंभीर,रमेश बिधुड़ी,प्रवेश वर्मा के साथ सभी विधायक मौजूद थे.लेकिन पूरी बैठक में चांदनी चौक से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन और नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह नदारद रहे.
नगर निगम चुनाव से पहले आयोजित की गई बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह का शामिल ना हो यह दर्शाता है कि दिल्ली बीजेपी में अंतर्कलह की शुरुआत हो चुकी है.इस बीच जो जानकारी दी सूत्रों के हवाले से निकल कर सामने आ रही है.उसने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि राजा इकबाल सिंह दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेताओं से खुश नहीं है. गौरतलब है कि निगम चुनावों के मद्देनजर रोटेशन पॉलिसी जारी होने के बाद दिल्ली में चुनावी समीकरण पूरे तरीके से बदल गया है और गुरु तेग बहादुर नगर की सीट जिससे राजा इकबाल सिंह वर्तमान में पार्षद है. रोटेशन के बाद उस सीट का रिजर्वेशन भी बदल गया है. गुरु तेग बहादुर नगर की सीट इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई है. ऐसे में अब नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह मुखर्जी नगर वार्ड से लड़ने का मन बना रहे हैं. जो कि इस बार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई है.