दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बढ़ते कोरोना के मद्देनजर AAP सांसद की मांग: स्थगित हो सदन की कार्यवाही - दिल्ली में कोरोना

लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की मांग की है. एनडी गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को इसे लेकर पत्र लिखा है.

AAP MP ND Gupta demands for session adjournment
राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता

By

Published : Mar 21, 2021, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले 44 हजार को पार कर गए हैं. केवल दिल्ली में हर दिन 800 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकार लोगों से अपील कर रही है कि मास्क लगाकर रहें और भीड़ से बचें. लेकिन इन सब के बीच संसद की कार्यवाही जारी है. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की भी मांग उठ रही है.

AAP सांसद की मांग

उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने मांग की है कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित की जाए. एनडी गुप्ता ने इसे लेकर राज्यसभा के सभापति, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए एनडी गुप्ता ने कहा है कि देश में कोरोना के एक नए पिक की स्थिति बनती दिख रही है.

62 साल है सदन के सदस्यों की औसत उम्र

एनडी गुप्ता ने लिखा है कि सदन के सदस्यों की सुरक्षा के मद्देनजर हम आपसे कार्यवाही स्थगित करने की अपील करते हैं. इस पत्र में एनडी गुप्ता ने इसका भी जिक्र किया है कि सदन के सदस्यों की औसत उम्र 62 साल है और सभी वरिष्ठ नागरिक हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित की जाए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 15 दिन में दोगुने हए सक्रिय कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले: बढ़ा रहे सख्ती

8 अप्रैल तक चलनी है कार्यवाही

बता दें कि आज ही लोकसभा के सभापति ओम बिड़ला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसका भी जिक्र एनडी गुप्ता ने अपने पत्र में किया है. गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू हुआ है और यह 8 अप्रैल तक चलना है. लेकिन देश में जिस तरह कोरोना फिर से सिर उठाने लगा है, उसे देखते हुए सदन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित करने की मांग उठने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details