नई दिल्ली: राजधानी में सरकारी जगहों पर कब्जे करना लोगों के लिए आम है. इसी तरह सागरपुर इलाके में पैदल चलने वाले रास्ते पर निर्माण कार्य हो रहा है जिसे देखने वाला और रोकने वाला कोई नहीं है. ये निर्माण कार्य सागरपुर थाने के पास ही हो रहा है, ऐसा ही हाल राजधानी के कई इलाकों में है.
सागरपुर: सरकारी जगह पर किया जा रहा अवैध निर्माण कार्य, प्रशासन मौन - अवैध निर्माण कार्य दिल्ली
दिल्ली के सागरपुर इलाके में सरकारी पैदल चलने वाले रास्ते पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. जो पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है जिसे कोई रोकने वाला नहीं है.
सरकारी जगह पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि यह जगह पीडब्ल्यूडी के तहत आती है लेकिन विभाग को इसकी कोई परवाह नहीं है. साथ ही यह पीडब्ल्यूडी विभाग दिल्ली सरकार के तहत आता है, लेकिन इस निर्माण की किसी को परवाह नहीं है. ऐसे ही दिल्ली के कई इलाकों में कब्जे हैं, जहां अवैध झुग्गियां या दुकानें बनी हुई हैं.