नई दिल्ली: शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर पिछले करीब 2 महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है जिसकी वजह से दिल्ली की कई सड़कों पर सुबह-शाम जाम देखा जा सकता है. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को भी रिंग रोड आश्रम के पास भयंकर जाम देखा गया.
शाहीन बाग में CAA-NRC प्रदर्शन के चलते आश्रम रिंग रोड पर लंबा जाम - रिंग रोड आश्रम
शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बाधित हो चुकी है जिसकी वजह से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है.
रोड बंद होने से जाम
आश्रम फ्लाईओवर पर भयंकर जाम की वजह ये बताई जा रही है कि शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क कालिंदी कुंज से ही बन्द होने से पूरा ट्रैफिक मथुरा रोड से निकल रहा है जिस वजह से जाम की स्थिति उतपन्न हो रही हैं. यहां वाहनों की रफ्तार एकदम थम सी गई है जिसकी वजह से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम देखा गया जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क बाधित है. जिस वजह से दिल्ली में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और शुक्रवार शाम भी रिंग रोड आश्रम के पास लम्बा जाम देखा गया.