दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली में नहीं मनेगा क्रिसमस और नए साल का जश्न, DDMA के निर्देश जारी

DDMA के निर्देश की कॉपी
DDMA के निर्देश की कॉपी

By

Published : Dec 22, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 5:01 PM IST

16:16 December 22

दिल्ली में क्रिसमस और नए साल पर जश्न की तैयारी को लेकर डीडीएमए ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नो मास्क-नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बढ़ते COVID मामलों और ओमीक्रोन को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल के जश्न पर किसी भी तरह का कोई भी सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा.

डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थलों पर नो मास्क-नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है. साथ दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह भी दी गई है.

किसी भी दुकान में बिना मास्क के प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रिपल 'T' पर काम किया जाए, यानी ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट.

निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि सभी डीएम और जिला डीसीपी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली NCT में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम/सभा/मण्डली/ कार्यक्रम न हो.

Last Updated : Dec 22, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details