दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यमुना में प्रदूषण पर बोले गोपाल राय- BJP शासित हरियाणा से आ रहा है प्रदूषित पानी - दिल्ली सरकार

आज से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राजनीति जारी है. बढ़ते प्रदूषण के लेकर दिल्ली सरकार ने बीजेपी पर हमला बोला है. गोपाल राय ने यमुना में प्रदूषण का कारण हरियाणा को बताया है.

' भाजपा शासित हरियाणा से आ रहा है प्रदूषित पानी'
' भाजपा शासित हरियाणा से आ रहा है प्रदूषित पानी'

By

Published : Nov 8, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के लोगों पर वायु प्रदूषण के साथ ही जल प्रदूषण हावी हो रहा है. यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाने के बाद बीते दिन रविवार को दिल्ली के कई इलाक़ों में पानी संकट पैदा हुआ था. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यमुना के प्रदूषित पानी के लिए भाजपा शासित हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.

गोपाल राय ने कहा कि यमुना में पानी हरियाणा से आ रहा है, वहां भाजपा की सरकार है. दिल्ली में छठ को लेकर आदेश एलजी साहब ने दिया है वो भाजपा के हैं. हमें समझ नहीं आता कि दिल्ली के भाजपा नेता अपने ही लोगों के पास क्यों नहीं जाते हैं.

'भाजपा शासित हरियाणा से आ रहा है प्रदूषित पानी'

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा से हर साल अतिरिक्त पानी छोड़ा जाता था, लेकिन इस बार नहीं छोड़ा गया. गोपाल राय ने छठ आयोजन के सवाल पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा पहले कभी यमुना घाट पर नज़र नहीं आए, लेकिन अबकी बार राजनीति करने के लिए आ गए हैं. डीडीएमए के फ़ैसले एलजी साहब लेते हैं, क्या उन्हें एलजी साहब के घर का रास्ता नहीं पता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details