नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के लोगों पर वायु प्रदूषण के साथ ही जल प्रदूषण हावी हो रहा है. यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाने के बाद बीते दिन रविवार को दिल्ली के कई इलाक़ों में पानी संकट पैदा हुआ था. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यमुना के प्रदूषित पानी के लिए भाजपा शासित हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
गोपाल राय ने कहा कि यमुना में पानी हरियाणा से आ रहा है, वहां भाजपा की सरकार है. दिल्ली में छठ को लेकर आदेश एलजी साहब ने दिया है वो भाजपा के हैं. हमें समझ नहीं आता कि दिल्ली के भाजपा नेता अपने ही लोगों के पास क्यों नहीं जाते हैं.