नई दिल्लीःदिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार काे अपने आवास पर प्रेस वार्ता (Gopal Rais press conference) कर बताया कि रविवार काे वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन का आखिरी दिन था. इसके लिए असोला भाटी क्षेत्र को चुना गया था. कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम और एलजी को शामिल होना था, लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि दिल्ली सरकार के पूरे आयोजन में शनिवार की रात पीएम ऑफिस के निर्देश पर पुलिस भेजी गई.
मंच को पुलिस ने कब्जे में लेकर तैयारी कर रहे लोगों को ना सिर्फ वहां से हटा दिया बल्कि वहां लग रहे बैनर को हटाकर प्रधानमंत्री का बैनर लगा दिया. वहां एक एलईडी भी लगायी जानी थी, लेकिन वहां LED पर मोदी जी का होर्डिंग लगा दिया गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय वहां यह करके क्या संदेश देना चाहते हैं. पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना है, पुलिस का काम प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) का बैनर लगाना नहीं है. पुलिस ने पूरे एरिया को कब्जे में लिया है. मंच तक कोई ऐसे नहीं पहुंच सकता. कुछ देर पहले सूचना मिली कि वहां अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के जो होर्डिंग लग रहे थे, उन्हें हटाया जा रहा है.