नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में लेफ्ट और राइट विंग के छात्र एक बार फिर आमने - सामने आ गए हैं. दरअसल इस बार रामनवमी के दिन हॉस्टल के मेस में नॉनवेज खाना को लेकर विवाद शुरू हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक जाह्नवी नाम की छात्रा का दावा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है. छात्रा का कहना है कि वेज और नॉनवेज के नाम पर छात्रों को बांटने की कोशिश की जा रही है.
जाह्नवी ने कहा कि नॉनवेज खाने को लेकर शुरू हुए विवाद में आम छात्रों को शिकार बनाया गया. यह पूरी तरह से निंदनीय है. छात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में दावा किया है कि आम छात्र मेस में थे, इसीलिए उन्हें मारा-पीटा गया.