नई दिल्ली: उत्तरीपश्चिमी जिला पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहरण की फर्जी कहानी के नाटक से पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने सोमवार सुबह 18 साल की गायब युवती को बरामद कर लिया. पूछताछ में मालूम हुआ कि युवती ने अपने माता पिता के डर से अपहरण की झूठी कहानी रची थी. पुलिस इस मामले से जुड़े सभी लोगों का बयान ले लिया है.
युवती निकली थी रामलीला देखने
जानकारी के अनुसार 18 साल की साक्षी (बदला हुआ नाम) परिवार सहित आदर्श नगर इलाके में रहती है. युवती के पिता डीटीसी में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. बताया गया है कि रविवार शाम को वह अपनी सहेली के साथ केवल पार्क की रामलीला देखने के लिए निकली थी.
देर रात को वो वापस नहीं लौटी. इसी बीच साक्षी के नंबर से उसके पिता के व्हाट्सएप पर एक वीडियो आया. वीडियो में साक्षी के हाथ पतली सी रस्सी से बंधे थे और सिर घुटनों पर रखकर वह छोड़े जाने की गुजारिश कर रही थी.
वीडियो देखकर पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस वीडियो को देखकर साक्षी के पिता ने रविवार रात करीब दस बजे आदर्श नगर थाने में शिकायत दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया.