दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CM केजरीवाल से मिले जर्मनी के राजदूत, मेट्रो को सोलर पावर से चलाने की कही बात, पढ़ें कैसे

जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उनकी योजनाओं की प्रशंसा की. साथ ही दिल्ली के स्कूलों, मेट्रो के विकास में सहयोग करने की इच्छा जताई.

CM केजरीवाल से मिले जर्मनी के राजदूत
CM केजरीवाल से मिले जर्मनी के राजदूत

By

Published : Oct 12, 2022, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में आए बदलाव के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की और कहा कि मैं सरकारी स्कूल देखना चाहूंगा. हैप्पीनेस क्लास में भी जाना चाहूंगा.

इस दौरान CM केजरीवाल ने बताया कि शिक्षा में सुधार लाने के लिए हमने सरकारी स्कूलों की नई बिल्डिंग्स बनाई. टीचर-प्रिंसिपल की ट्रेनिंग कराई और शिक्षा पर 25 फीसदी बजट खर्च कर रहे हैं. स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी के क्षेत्र में हुए अच्छे कार्य की वजह से देशभर में हमारी सरकार को जाना जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं और इस पर जर्मनी के एक्सपर्ट की मदद लेने पर विचार कर सकते हैं. हमारी सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न पहलों के साथ ई-बसों और दो-तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. 2025 तक दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन में 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक की होंगी.

CM केजरीवाल से मिले जर्मनी के राजदूत.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. यमुना की सफाई और दिल्ली की सड़कों को सुधारने को लेकर जर्मनी और दिल्ली आपसी सहयोग के रास्ते तलाशेंगे. जर्मनी के राजदूत ने दिल्ली सरकार के स्कूलों और अस्पतालों में बदलाव लाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की.

मेट्रो में सहयोग देने की जताई इच्छाःराजदूत डॉ. एकरमैन ने कहा कि दिल्ली भारत का शो-केस है और दिल्ली में हुआ विकास दिख रहा है. दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोलर पावर की मदद से की जा सकती है. अगर दिल्ली सरकार सोलर पावर से मेट्रो का परिचालन करने में जर्मनी का सहयोग लेना चाहेगी, तो हमें सहयोग देने में बहुत खुशी होगी. जर्मनी में एनर्जी सेविंग, बायो डॉयवर्सिटी और स्मार्ट सिटी पर काम किया जा रहा है. जर्मनी दिल्ली सरकार को कई मुद्दों पर एक्सपर्ट की मदद देने के लिए तैयार है. हम दिल्ली के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं. हम वायु प्रदूषण को कम करने पर भी दिल्ली के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हैं.

बैठक के बाद राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने ट्वीट कर कहा, ’’दिल्ली स्कूल सिस्टम, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने के साथ-साथ दिल्ली में शासन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ मेरी बहुत अच्छी बातचीत हुई.’’

बैठक में मौजूद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने पर काम कर रही है. सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी स्कूलों में कई पहल शुरू की है. हमने सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास शुरू की है, जिसकी दुनिया के अन्य देशों में भी तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details