नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह पटपड़गंज के फैसिलिटी सेंटर पर पहुंच कर सभी स्वच्छता कर्मचारियों में जूस का वितरण किया. इस मौके पर वार्ड के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह सफाई कर्मचारियों को बांटा जूस
सैनिटाइजेशन का काम जारी
इस मौके पर बिपिन बिहारी सिंह ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महामारी के खतरे के बीच सफाई कर्मचारी ईमानदारी से जान जोखिम में डालते हुए अपना काम कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटे हैं.
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी की हर संभव मदद हो, इसकी कोशिश की जा रही है.