नई दिल्ली:सीलमपुर में हुए बिल्डिंग हादसे के दौरान रात में ही स्थानीय नेताओं ने मौके पर पहुंचकर राजनीति करनी शुरू कर दी. स्थानीय MLA हाजी इशराक और निगम पार्षद हज्जन शकील के पति रात से ही घटनास्थल पर मौजूद रहे. कुछ समय बाद ही पूर्व एमएलए चौधरी मतीन अहमद भी घटनाथल पर पहुंच गए और फिर नेताओं ने राजनीतिक बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया.
सीलमपुर बिल्डिंग हादसा: शुरू हुई राजनीति, पूर्व कांग्रेस MLA ने दिल्ली सरकार को बताया जिम्मेदार - चौधरी मतीन
आप विधायक के आरोपों पर पूर्व एमएलए चौधरी मतीन ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आदमी यहां रह रहा है, तो घर तो बनाएगा ही. निगम और दिल्ली सरकार हादसे के लिए जिम्मेदार है ना कि वो.
हादसे के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराया
बिल्डिंग हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत के बावजूद स्थानीय नेताओं ने राजनीति करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रखा, एमएलए हाजी इशराक हादसे के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस हादसे के लिए निगम के अफसरों और कांग्रेस के पूर्व विधायक को जिम्मेदार ठहराया था.
घटना के लिए दिल्ली सरकार को बताया जिम्मेदार
आप विधायक के आरोपों पर पूर्व एमएलए चौधरी मतीन ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आदमी यहां रह रहा है, तो घर तो बनाएगा ही. निगम और दिल्ली सरकार हादसे के लिए जिम्मेदार है ना कि वो.