नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वेनेजुएला के एक नागरिक को कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि कस्टम विभाग की टीम को इस बारे में जानकारी मिली थी कि आरोपी भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप लेकर आया है.
आईजीआई एयरपोर्ट: युवक के पेट से निकले ड्रग्स के 90 कैप्सूल, गिरफ्तार - igi airport delhi news
आईजीआई एयरपोर्ट पर वेनेजुएला के एक नागरिक को कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.
कैप्सूल के अंदर डाला ड्रग्स
जानकारी के मुताबिक बैग की तलाशी में ड्रग्स नहीं मिला. जांच और पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ड्रग्स को कैप्सूल के अंदर डालकर खा गया है.
बरामद हुए 90 कैप्सूल
आरोपी को कोर्ट के आदेश पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर कस्टम की टीम को 90 कैप्सूल मिले. जिसमें ड्रग्स का पावडर भरा हुआ था. जिसका वजन 880 ग्राम निकला. बाजार में 88 लाख रुपये की कीमत बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने ड्रग्स को जप्त कर लिया है और यात्री को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.