नई दिल्ली : हरि नगर में बुधवार तड़के एक बिल्डिंग में आग लगने से अफरातफरी जैसे हालात (Fire broke out in building in harinagar) हो गए. धीरे धीरे बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की नींद खुली तो धुआं काफी था. इस बीच घटना की जानकारी फायर विभाग और पुलिस को मिली, तो आग पर काबू पाने के साथ-साथ बिल्डिंग में रह रहे 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
हरि नगर के सी ब्लॉक इलाके में तड़के 3 बजे के करीब आग लगने की घटना जैसे ही फायर विभाग के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को मिली तो वह फौरन हरकत में आ गए. जिस जगह घटना हुई वहां से फायरस्टेशन भी करीब है. हरी नगर थाना के जवान भी फायर विभाग की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए. बिल्डिंग के निचले हिस्से में बिजली के मीटर में आग लगी थी. समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर आ जाने से आग को आगे बिल्डिंग में फैलने से रोका जा सका लेकिन बिल्डिंग की सभी 7 मीटरों में आग लगने की वजह से काफी धुआं फैल गया था जो बाकी मंजिलों पर पहुंच गया था. ऐसे में दिल्ली फायर विभाग ने सबसे पहले आग पर काबू पाया और फिर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ दिल्ली फायरकर्मियों ने बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लोरों में फंसे 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
फायर और पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
दिल्ली के हरिनगर के एक घर में अचानक भड़की आग - हरि नगर में एक बिल्डिंग में आग
दिल्ली के हरि नगर की एक बिल्डिंग में अचानक आग (fire breakout in delhi) लग गई. चार मंजिला इमारत के सात बिजली मीटर में बुधवार तड़के आग लग गई. इससे पूरी इमारत में धुआं फैल गया. इस घटना में 22 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना की जानकारी सुबह तीन बजे के करीब मिली थी, जिसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये थे. शायद इसी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि अब तक ये आशंका जताई जा रही कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एक मीटर में आग लगी होगी और उसके बाद धीरे-धीरे आग पास ही में में लगे सभी मीटर तक फैल गई और फिर आग की जानकारी किसी को मिली जिसने न सिर्फ बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को जगाया बल्कि इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी, जिससे समय रहते बड़ा हादसा टाला जा सका, आग बुझाने में दो फायर टेंडर का इस्तेमाल हुआ.