नई दिल्ली :मध्य जिले के आनंद पर्वत स्थित कठपुतली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यहां बनी हुई लगभग 50 झुग्गियां आग में जलकर खाक हो गईं. पुलिस मौके पर घटना को लेकर छानबीन कर रही है.
दमकल विभाग के अनुसार, दोपहर लगभग दो बजे आग लगने की कॉल उन्हें मिली थी. इस सूचना पर आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं. यह आग आनंद पर्वत के ऊपरी हिस्से में थी, जहां पहुंचने के लिए दमकल विभाग को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कठपुतली कॉलोनी में अचानक लगी आग, बचाव में जुटे दमकल कर्मचारी - गर्मियों में बढ़ीं आगजनी की घटनाएं
मध्य जिले के पटेल नगर स्थित कठपुतली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस मौके पर घटना को लेकर छानबीन कर रही है.
fire-breakout-in-kathputli-colony-in-delhi
आग यहां बनी हुई पक्की झुग्गियों में लगी थी. दमकल की कुल 18 गाड़ियों ने लगभग दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. आग के लगते ही वहां मौजूद लोग बाहर निकल गए थे. इसके चलते आग से किसी के झुलसने की सूचना नहीं है. फिलहाल दमकल के अलावा पुलिस मौके पर मौजूद है. आसपास के इलाके को पुलिस ने खाली करवा लिया है.
Last Updated : Apr 12, 2022, 8:00 PM IST