नई दिल्ली:राजधानी केमुंडका इलाके में कार सवारों ने एक परिवार को लिफ्ट देकर उनसे लाखों रूपयों के गहने, 50 हजार रुपये और अन्य सामान ठग लिया. जिसके बाद उन्हें रास्ते में उतारकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित की पहचान योगेंद्र कुमार के रुप में हुई है.
परिवार कर रहा था बस का इंतजार
जानकारी के अनुसार, योगेंद्र कुमार परिवार के साथ यूपी के कासगंज में रहता है और हरियाणा के मिरान गांव के एक स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात है. पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रानीखेडा रेड लाइट पर आनंद विहार जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक युवक के पूछने पर उसने बता दिया कि वह आनंद विहार जा रहा है.
इसके कुछ देर बाद ही एक कार वहां आकर रुकी और लड़के के कहने पर वह 30 रुपये सवारी देकर उसमें आनंद विहार जाने के लिए बैठ गए. कुछ दूर चलने पर चालक ने बोला कि यह डॉक विभाग की गाडी है, जिसे आगे स्कैन कराया जाएगा. यह बोलकर उसने उनसे 50000 रुपये सोने के टॉप्स, चैन और बच्चों के लॉकेट का लिफाफा ले लिया.