नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आर्थिक हालात काफी ज्यादा खराब हो चुके हैं. निगम कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. इस बीच निगम कर्मचारियों द्वारा 22 दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद बमुश्किल निगम कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन जारी हुआ है. उसमें भी काफी सारे कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें 1 महीने का भी वेतन नहीं मिला है.
नॉर्थ MCD: 22वें दिन भी कर्मचारियों का विरोध जारी, BJP नेताओं की दूरी बरकरार - बीजेपी
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेता निगम कर्मचारियों से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं निगम कर्मचारियों के सवालों का बीजेपी नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. पिछले 20 दिनों से किसी बीजेपी नेता ने इस बारे में निगम कर्मचारियों से कोई बात नहीं की है.
बीजेपी नेताओं ने सिविक सेंटर से बनाई दूरी
इसी बीच अब जो खबर सिविक सेंटर से निकल कर सामने आ रही है वो बेहद हैरान कर देने वाली है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के नेता निगम कर्मचारियों से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं निगम कर्मचारियों के सवालों का बीजेपी नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. साथ ही साथ पिछले 20 दिनों से किसी भी बीजेपी नेता ने निगम कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेना तो दूर कर्मचारियों से मुलाकात तक नहीं की है.