नई दिल्ली : बीमार और कमजोर पेड़ों के इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने नई पहल की है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बीमार और कमजोर पेड़ों के इलाज के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा शुरू की है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा ट्री एम्बुलेंस शुरू की है.
उन्होंने बताया कि बीमार और कमजोर पेड़ों (मुरझाने या दीमक लगने) का इलाज उपचार करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी पेड़ के बीमार होने की सूचना मिलने पर ये एम्बुलेंस उसका मुआयना करेगी और फिर पेड़ का बीमारी के अनुरूप उचित इलाज किया जायेगा.
थर्माकोल भरने के बाद उसमें पीओपी का लेप चढ़ाया जाता है और उसके ऊपर व्हाइट सीमेंट लगाया जाता है, ताकि उसके अंदर हवा नहीं जा सके. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस पूरी सर्जरी प्रक्रिया के बाद अंदर में पेड़ का पेड़ की कोशिका बनती है और खोकला हिस्सा भर जाता है और पैर एक बार फिर पुनर्जीवित होकर मजबूत हो जाता है. उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मालियों और चौधरियों को बीमार पेड़ों के इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.