दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

देश और दिल्ली को सभी संकट से दूर रखें भगवान राम और हनुमान: दुर्गेश पाठक - हाईकोर्ट के आदेश हनुमान मंदिर

पिछले महीने चांदनी चौक के नील कटरा इलाके में हाईकोर्ट के आदेश पर प्राचीन हनुमान मंदिर को हटा दिया गया था. जिसकी स्थापना दोबारा से यहा के स्थानीय लोगों ने बीते गुरुवार रात की.

durgesh pathak reaction on hanuman mandir issue in delhi
सबके है भगवान राम और हनुमान

By

Published : Feb 19, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:चांदनी चौक के नील कटरा इलाके में प्राचीन हनुमान मंदिर को दोबारा से स्थापित किया गया है. इस प्राचीन हनुमान मंदिर की स्थापना स्थानीय लोगों ने गुरुवार की रात की. जिसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है. इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि स्थानीय लोगों ने इस मंदिर को बनाया है और मैं भी वहां पूजा पाठ करने जाऊंगा.

प्राचीन हनुमान मंदिर की दोबारा की गई स्थापना

ये भी पढ़ें:-दिशा रवि के बारे में न्यूज चलाते समय पूरी संपादकीय नियंत्रण रखें न्यूज चैनलः हाईकोर्ट

सबके है भगवान राम और हनुमान

दुर्गेश पाठक ने कहा कि भगवान राम और हनुमान सबके हैं मुझे पता चला है कि वहां पर मंदिर बन गया है, मैं भी कल वहां जाऊंगा, पूजा पाठ करूंगा और प्रभु से यही प्रार्थना करूंगा कि देश और दुनिया जिस संकट से जूझ रही है उसे वह हरे सबका विकास करें. बाकी की जो टेक्निकल बातें हैं उसे हम कोर्ट में देखेंगे. स्थानीय लोगों ने अपनी मेहनत से वहां मंदिर बनाया है और मैं भी वहां पूजा करने जाऊंगा.

ये भी पढ़ें:-रातोरात फिर बना चांदनी चौक में हनुमान मंदिर, पहले हुआ था विवाद

हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिर हटाया गया

पिछले महीने चांदनी चौक के नील कटरा इलाके में हाईकोर्ट के आदेश पर प्राचीन हनुमान मंदिर को हटा दिया गया था. जिसके बाद से ही दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला और कई धरने प्रदर्शन भी हुए. लेकिन अब दोबारा से वहां मंदिर को स्थापित किया गया है और स्थानीय लोग मंदिर में पूजा पाठ कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details