नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेज के 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन छात्रों के आए हैं. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा दो से तीन दिनों में 2 लाख को पार कर सकता है. वहीं, इस कड़ी में डीयू ने दाखिला का दूसरा चरण सोमवार से शुरू कर दिया. इसमें छात्र अपना पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-DU Admission: सावधानीपूर्वक करें आवेदन, नहीं होगी परेशानी
पंजीकरण नहीं कराया, उनके पास भी मौका :डीयू दाखिला की डीन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि दाखिला का दूसरा चरण शुरू हो गया है और यह 10 अक्टूबर तक चलेगा. बहुत से छात्र लगातार मेल और दिए हुए नंबर पर कॉल कर रहे हैं कि उन्होंने किसी कारण अब तक पंजीकरण नहीं कराया है. क्या वह अब दाखिला पाने के लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे छात्र जो अब तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं. वह दाखिला के दूसरे चरण में भी पंजीकरण कराकर दाखिला का दूसरा चरण पूरा कर सकते हैं. पहला चरण 12 सितंबर से शुरू कर दिया गया था.
अंतिम तिथि का न करें इंतजार: इस साल डीयू दाखिला की दौड़ अन्य साल की तुलना में अलग है. यह पहली बार है जब CUET UG परिणाम के आधार पर दाखिला प्रक्रिया चल रही है. CSAS पोर्टल के माध्यम से सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. हालांकि अभी भी छात्र परेशान हैं, उनकी परेशानी को दूर करने के लिए डीयू ने मंगलवार से वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार में डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह, डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी सहित दाखिला ब्रांच के सभी अधिकारी और प्रोफेसर ऑनलाइन मोड में जुड़े और दाखिला प्रोसेस के एक-एक प्वाइंट को समझाया.