नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-25 स्थित हिंदू शरणार्थी कैंप में सामाजिक संस्था दीया फाउंडेशन द्वारा लोगों को राशन वितरित किया गया. इस राशन सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल सरीखे जरूरी खाद्य सामग्री शामिल थी. इस दौरान सभी लोगों ने दीया फाउंडेशन द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए संस्था को बधाई दी.
आज देशभर में भले ही लॉकडाउन को समाप्त कर अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई हो, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन ने लोगों की अर्थव्यवस्था हिला कर रख दी है. लॉकडाउन के कारण आज कई लोग बेरोजगारी की कगार पर भी आ गए हैं. खासतौर पर गरीब और मजदूर तबके के लोग इस समय बेरोजगारी की कगार पर आ गए हैं.