दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पूर्णिमा सेठी अस्पताल में डायलिसिस केंद्र की शुरुआत - डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया

देश राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया. यह डायलिसिस यूनिट दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा निप्रो मेडिकल इंडिया के सहयोग से शुरू किया गया है.

dialysis center started in mcd purnima sethi hospital of delhi
डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन

By

Published : Sep 24, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्धघाटन किया गया. डायलिसिस यूनिट को दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने निप्रो मेडिकल इंडिया के सहयोग से शुरू किया है. यहां लोगों को किफायती दाम पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कालकाजी इलाके में स्थित पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया गया. यह डायलिसिस यूनिट दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा निप्रो मेडिकल इंडिया के सहयोग से शुरू की गई है. इस दौरान दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश ने बताया कि नगर निगम के द्वारा इस डायलिसिस सेंटर की शुरुआत की गई है. इस डायलिसिस सेंटर से लोगों को काफी कम कीमत पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी काम को करने के लिए एडवरटाइजिंग करती है. नगर निगम लगातार कई ऐतिहासिक काम कर रही है. बिना शोर-शराबे के आज भी नगर निगम आम लोगों के हित के लिए डायलिसिस सेंटर की शुरुआत कर रही है. जहां सिर्फ 1400 रुपये में लोग डायलिसिस करा सकेंगे.

डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन

यह भी पढ़ें:-अक्टूबर से शुरू होगा नया अस्पताल, तीसरी लहर को लेकर एसडीएमसी तैयार



इस दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर, सांसद रमेश बिधूड़ी, सेंट्रल जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह समेत नगर निगम के कई अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details