नई दिल्ली : जैतपुर स्कूल में बनाए गए कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर ने शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है. शिक्षकों का कहना है कि यहां रोजाना 100 से अधिक लोग कोरोना टेस्ट करवाने पहुंचते हैं. इसमें से 10 से 12 लोगों कोरोना पॉजिटिव भी पाए जा रहे हैं, लेकिन ये लोग एक जगह दूरी बना कर बैठने की बजाय इधर-उधर घूमते रहते हैं. इससे उनकी परेशानी बढ़ रही है. ऐसे में शिक्षकों में भी करोना संक्रमण फैलने का डर बढ़ रहा है. इसलिए कोरोना टेस्टिंग को बंद कर दिया जाए.
सुनें क्या कह रहे हैं स्कूल के प्रिंसिपल 'नहीं है बैठने की व्यवस्था'
स्कूल के प्रिंसिपल पीएस भारती ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग सेंटर तो स्कूल में बनाए गए हैं, लेकिन शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था तक नहीं की गई है. अच्छे से साफ-सफाई भी नहीं करवाई जा रही है. सैनिटाइजेशन भी नहीं हो रही. इससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ रही है.
कोरोना टेस्टिंग को पहुंच रहे 100 से ज्यादा
स्कूल प्रिंसिपल पीएस भारती के अनुसार सेंटर में रोजाना 100 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस जांच हो रही है. इसमें से 10 से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए जा रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से लोगों को दूरी बना कर बैठने को कहा जा रहा है, लेकिन लोग उनकी बात को नजरअंदाज करते हैं और इधर-उधर घूमते रहते हैं. इससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. इसलिए उनकी मांग है कि टेस्टिंग सेंटर को जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए या शिक्षकों को स्कूल आने से मना कर दिया जाए, ताकि शिक्षक और उनका परिवार सुरक्षित रह सकें.