दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली वालों को मिलती रहेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली - 2800 करोड़ रुपये बिजली सबसिडी दिल्ली

चालू वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार ने बिजली कंपनियों को सब्सिडी देने की मद में अपने बजट में कुल 2800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

Delhiites will continue to get 200 units of free electricity
दिल्ली वालों को मिलती रहेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली

By

Published : Apr 20, 2020, 11:11 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए आज आदेश जारी कर दिए हैं. बिजली वितरण कंपनी को इस मद में जो राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी उसका भी आदेश में जिक्र है.

दिल्ली सरकार की ओर से ऑर्डर जारी

चुनाव से पहले किया था ऐलान

विधानसभा चुनाव से महज 3 महीने पहले आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया था और इसे तुरंत लागू भी कर दिया. इससे पहले दिल्ली सरकार बिजली उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर बिजली बिल में 50 फीसद की रियायत देती आ रही थी. इससे अलग 200 यूनिट तक सभी को फ्री बिजली देने का सरकार ने फैसला लिया.

दिल्ली सरकार की ओर से ऑर्डर जारी

चुनावी घोषणा पत्र में भी मुफ्त बिजली का जिक्र

अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी अरविंद केजरीवाल ने इसका जिक्र किया था कि दिल्ली में जब नई सरकार बनेगी तो यह फैसला लागू रहेगा. इस वादे के पूरा करने की दिशा में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ये आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार के ऊर्जा सचिव ने 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को फ्री बिजली देने का यह आदेश जारी किया है. इसके एवज में बिजली वितरण कंपनी को सरकार से जो रकम सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगी उसका भी जिक्र है.

वकील चैंबर को भी घरेलू दर पर मिलेगी बिजली

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दिसंबर महीने में दिल्ली के विभिन्न अदालतों में वकीलों के चैंबर के लिए भी घरेलू दर पर बिजली देने का ऐलान किया था. इस फैसले को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी. यह भी चालू वित्त वर्ष में मान्य रहेगा. इसका भी आदेश में जिक्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details